ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें !.....
जैसा की मेने आपको पहले भी बताया था बहुत सी वेबसाइटे है Online Mobile Recharge करने के लिए पर अभी हम FreeCharge से मोबाइल रिचार्ज करना सीखेंगे आप मेरे बताएं अनुसार करते जाएँ यदि आप पहली पर रिचार्ज कर रहे है तो आप अब अच्छी तरह से सिख जायेंगे और सभी वेबसाइटों से रिचार्ज कर पाएंगे.
- सबसे पहले www.freecharge.in पर जाएँ.
- ऊपर दिए गए चित्र में देखें आपको तीर के के ऊपर SIGN IN का बटन है उस पर क्लिक करें.
- अब अगला पेज खुलेगा उसमे अगर आपका खाता पहले से है तो Login करे या फिर पहले अपना खता बनायें.
- खाता बनाने के लिए SIGNUP बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरके अपना खता बनायें.
- अगरआपका खता नहीं है तो आप SIGN UP करें या फिर अपने फेसबुक या गूगल प्लस से भी आप Login कर सकते हैं और यह बहुत सरल भी है. Sign in with Facebook बटन पर क्लिक करे फिर वोफेसबुकपर आपसे परमिशन मांगेगा उसको Allow करें और फिर आप FreeCharge में Login हो जायेंगे.
- यदि आपका खता पहले से है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते है.
- अपने FreeCharge के खाते में Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसमे जानकारी भरें.
- मोबाइल नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है.
- कोनसी कंपनी की SIM है उसे चुने.
- कितने रुपए का रिचार्ज करना है वो डालें.
- Process to Coupons के बटन पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप देखेंगे की कुछ कूपन दिए हुए है आप चाहे तो उनको चुन करके या फिर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो एक और नया पेज खुलेगा उसपर आपको पेमेंट करना है, यहाँ पर पेमेंट करने के बहुत से तरीके है हम Debit Card को चुनेंगे.
- ATM कार्ड के ऊपर जो लिखा हो आप वो Card Type में चुनें.
- Card के ऊपर 16 अंको का नंबर होगा वो आप यहाँ डालना है.
- Expire Date डाले जो की आपके ATM Card पर दी हुई है.
- ATM Card बीचे की और 3अंको की संख्या दी हुई है उसको CCV नंबर कहते है उसे यहाँ डालें.
- आपके Card जो नाम कार्ड के मालिक का नाम है वो यहाँ डालें.
- Make Payment पर क्लिक करें.
ATM Card की Detail
- 16 अंको का कार्ड नंबर
- कार्डखत्म होने की तिथि (Expire Date)
- Card Holder का नाम (हो सकता है आपके कार्ड में अंकित नहीं हो)
- Card का प्रकार (Card Type) जो इस डेमो Card में VISA है
यहाँ पर में अपने PNB के ATM कार्ड से भुगतान कर रहा हु इस लिए ऐसा आ रहा है हो सकता है आपका दूसरा ATM हो तो अलग आएगा, ध्यान रहे यदि आपको मोबाइल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा इस लिए आपके पास वह मोबाइल भी इस समय होना जरुरी है .
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें..
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें..
POSTED BY - DKRAJ गिरसी कानपुर







Comments
Post a Comment