Computer sort key:--

1.  (Control+C) kisi bhi taxt ko copy karne ke kaam aata hai

2.  (control +v) ( पेस्ट यानि paste के लिए) 
3. (control +z) (undo यानि किसी की गई चीज को पुन: पुरानी अवस्था में लाने के लिए) 

List of the keyboard shortcuts: 
WINDOWS KEY + E: इसके प्रयोग से आप माई कंप्यूटर (My Computer) खोल सकते हैं. इसके लिए आपको माउस को माई कंप्यूटर के आइकॉन तक ले जाने की भी जरूरत नहीं.

Windows+L: यह शॉर्टकट सिस्टम लॉक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. काम करते-करते कहीं जाना पड़े तो बटन दबाकर सिस्टम को लॉक करके जाएं. यह तभी काम करेगा जब कोई विंडो खुली हो और कंप्यूटर किसी पासवर्ड से खुलता हो.


Shift+Delete: यह शॉर्टकट किसी फाइल या फोल्डर को परमानेंट डिलीट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.


Control+Esc: इस शॉर्टकट का इस्तेमाल आप बिना माउस को छुए स्टार्ट मेन्यू खोलने के लिए कर सकते हैं.

Alt+Enter: किसी भी फाइल या फोल्डर अथवा ड्राइव की प्रॉपर्टीज जानने के लिए आप Alt के साथ Enter बटन दबाएं.

Windows Key+M: अगर आपने बहुत सारे विंडो ओपन कर रखे हैं और एकाएक सिस्टम को थोड़ी देर के लिए बंद कर कहीं जाना है तो आप Windows Key के साथ M दबाएं. इससे सारे विंडो मिनिमाइज हो जाएंगे और इन्हीं विंडो को दुबारा मैक्सिमाइज करना है तो आप Windows Key+shift+M का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंप्यूटर सर्च: अगर आप अपने नेटवर्क में मौजूद किसी खास कंप्यूटर को खोजना चाहते हैं, तोControl+Windows +F का इस्तेमाल करें.


प्रिंटआउट: ज्यादातर सॉफ्टवेयर्स में Control+P कीज दबाने पर प्रिंट आउट डायलॉग बॉक्स खुल जाता है.

इन शॉर्टकट्स की मदद से कंप्यूटर पर काम करना कहीं ज्यादा आसान और तेज गति में हो जाएगा.
More Keyboard Shortcut For MS-Office:
इसके अलावा कुछ अन्य अहम उपयोगी शॉर्टकट्स निम्न हैं जो आपकी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में बहुत मदद कर सकते हैं:


कार्यकुंजियाँ


सलेक्ट आलCTRL+A
कॉपीCTRL+C
कटCTRL+X
पेस्टCTRL+V
अनडूCTRL+Z
रीडूCTRL+Y
बोल्डCTRL+B
इटैलिक्सCTRL+I
अन्डरलाइनCTRL+U
लेफ्ट जस्टीफॉईCTRL+L
सेंटर जस्टीफॉईCTRL+E=
राइट जस्टीफॉईCTRL+R
प्रमोट लिस्ट आयटमALT+SHIFT+Left arrow
डिमोट लिस्ट आयटमALT+SHIFT+Right arrow or TAB

                  POSTED BY- DKRAJ GIRSI KNP

Comments

Popular posts from this blog