फेसबुक पर Page कैसे बनाये ?...

चरण 1 : फेसबुक account में login करें।

अगर आपके पास फेसबुक account नही है तो पहले फेसबुक  account कैसे बनाये ( “यहॉं क्लिक करें “) पर जाकर अपने फेसबुक account बना ले उसके बाद यही से पढ़ना शुरू करें।
Login करने के बाद ऊपर दायी ओर down arrow पर क्लिक करें, इसमें से Create Page कें option पर क्लिक करें।
create-page-click-kare

चरण 2 : पेज की category और नाम चुनें।

अगला जो पेज खुलेगा उस पर से आप अपने पेज के लिये वर्ग (category) चुने। आप अगर अपने आसपास के व्‍यापार को बढ़ाने के लिये पेज बना रहे है तो पहले बाक्‍स चुने।
topic-select-kare
हमने दूसरा option चुना है क्‍योकि हमारा “Institution” वाला काम है। अगर आपकी company है तो बाप भी ये option चुन सकते है।
Option पर क्लिक करते ही एक फार्म आयेगा।
page-ka-naam-dale
इस फार्म मेे जो पहला option है उसके ऊपर क्लिक करते ही एक dropdown खुल जायेगा, इस dropdown में से अपने पेज के लिये वर्ग (category) चुने।
और दुसरे option में अपने पेज के लिये नाम भरें। आपके पेज इसी नाम से जाना जायेगा।
फार्म भरने के बाद Get Started पर क्लिक करें।

चरण 3 : जानकारी भरें।

Get started पर क्लिक करते ही जानकारी का पेज खुल जायेगा।
page-ki-detials-bhare
इस पेज में आप :
  1. सबसे पहले अपने पेज के बारे में कुछ लिख्‍ो, चिन्‍ता मत करें बाद में ये बदल भी सकता है।
  2. अगले कॉलम में अपनी website का नाम डाले। अगर आपकी कोर्इ website नही है तो आप नाम बाद में भी डाल सकते है।
  3. अतत: आपको अपने पेज के लिये लिंक चुनना पड़़ेगा, ये लिंक नब काम में आता है जब आपको किसी खबर या व्‍यापार कार्ड पर अपने फेसबुक पेज का लिंक देना होता है। इस लिंक से आदमी आपके फेसबुक पेज पर सीधे जा सकता है। इस नाम को सरल और छोटा रखना चाहिए।
  4. सभी जानकारी भरने के बाद Save Info पर क्लिक करें।

चरण 4  : Profile Picture लगायें।

बिल्‍कुल फेसबुक profile के जैसे फेसबुक पेज की भी एक profile picture होती है, इसको लगाना भी बहुत आसान है। इस पेज पर Upload From Computer पर क्लिक करें।
uplaod-photo-par-click-kare
Windows explorer खुल जायेगा, इसमें से कोई भी profile picture चाहिए उसे चुने, और open पर क्लिक कर दें।
photo-select-kare
Open करते ही आपके पेज पर profile picture लग जायेगी।
pictuer-lagne-select-click-kare
Profile picture set करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

चरण 5 : Audience की जानकारी

फेसबुक आपके पेज का प्रचार उन्‍ही लोगो के सामने करता है जिनकों आप पेज दिखाना चाहते है। बहुत से आप चाहते होगे कि आपका पेज सभी को दिखे पर ऐसा करने से पहले आपका पेज किसी को भी सही तरीके से नही दिखेगा, और फेसबुक भी हमेशा भ्रमित रहेगा कि पेज किसको दिखाऊ।
तो फेसबुक पेज को एक टाइप की audience पर target करना जरूरी है। Target करने के लिए इस पेज पर जो लोग अापके target है उनकी जानकारी भरें।
audience-chune
  1. सबसे पहले Location चुने, ये location शहर से लेकर पूरे देश तक हो सकती है।
  2. फिर आयु चुने कि आप किस अायुवर्ग को ये पेज दिखाना चाहते है
  3. लिंग चुने। इसे All ही रहने दे अगर आपका पेज सिर्फ महिलाओं के लिये या पुरूषों के लिये नही है तो।
  4. Interest : यहॉं पर आप अपनी audience के मुताबिक रूचि डाल सकते है। मेरा target वो लोग है जो हिन्‍दी या उर्दू जानते है तो मैनें वो interest जोड़ा है।
अब आपका पेज तैयार है। बस 5 चरण का खेल था, आप जितने चाहे उतने पेज बना सकते है, कोई दिक्‍कत नही है।
page-ready
अगर आपके पास इस लेख से सम्‍बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे comment बाक्‍स में लिख सकते‍ है।
                                        POSTED BY- DKRAJ GIRSI KANPUR

Comments

Popular posts from this blog