आधार कार्ड की UID / EID कैसे निकाले ?..
अगर आप अपना आधार कार्ड online download नही कर पा रहे है, क्योकि आपको अपने आधार कार्ड का UID या EID number नही पता, तो आप सही पेज पर है। इस लेख में आपको बताउगा कि आधार कार्ड का UID(आधार Number)/EID(Enrollment Number) इंटरनेट से कैसे निकालते है।
चरण 1:
सबसे पहले आप आधार कार्ड की website https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid पर जायें।
चरण 2:
फार्म के ऊपर चुनकर की आपको EID और UID मे से क्या चाहिये। जो भी ID चाहिये उसके आगे दी गये बिन्दु (.) पर क्लिक कर दे।
चरण 3:
नीचे दिये गये फार्म में अपना नाम और अपना आधार कार्ड से जुड़ा हुआ number डाले साथ ही Security code भी ऊपर दी गई फोटो में से देख कर भरे।
चरण 4:
“Get OTP” पर क्लिक करे।
चरण 5:
“Enter OTP” के अागे field मे mobile पर प्राप्त code भरे।
सभी चरणो को पूरा करने के 2-3 मिनट के अन्दर आपके mobile पर आपका EID या UID आ जायेगो। अब आप इसे इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड निकाल सकते है।
अपनी समस्या या सुझााव हमें अवश्य लिखे।
POSTED BY- DKRAJ गिरसी कानपुर
Comments
Post a Comment